
Mukhtar Ansari: पंजाब के जेल मंत्री ने लखनऊ में मुख्तार के परिवार से की गुपचुप मुलाकात!
Zee News
मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) और पंजाब सरकार (Punjab Government) के बीच तनातनी चल रही है. पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने लखनऊ में मुख्तार के परिवार से मुलाकात की, ऐसा दावा किया जा रहा है.
नई दिल्ली: पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग मुख्तार अंसारी के नाम से डर जाते थे, लेकिन इन दिनों मुख्तार अंसारी खुद डर के मारे उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता है. माफिया डॉन मुख्तार को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश शिफ्ट करने को लेकर पंजाब और उत्तर प्रदेश की सरकारें आमने सामने हैं. तो इस बीच पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का उत्तर प्रदेश आना नए विवाद की वजह बन गई है. पंजाब के जेल मंत्री का अचानक लखनऊ आना चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने लखनऊ में मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की, ऐसा दावा किया जा रहा है. दोनों राज्य सरकारों की लड़ाई मुख्तार अंसारी के मसले पर सुप्रीम कोर्ट के चौखट पर पहुंच गई, दोनों सरकारों का पक्ष रखने के लिए नामचीन वकील मैदान में हैं.More Related News