
MSP पर सरकार ने किसानों को दिया बड़ा तोहफा, कृषि मंत्री ने किसानों को दिया ऑफर
Zee News
केंद्र सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. खरीफ फसलों पर पचास प्रतिशत तक MSP बढ़ाई. धान पर MSP 1868 से बढ़ाकर 1940 रुपये की. वहीं अरहर की दाल की MSP 62 प्रतिशत तक बढ़ाई.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए खरीफ फसलों पर पचास प्रतिशत तक MSP बढ़ाई है. सरकार ने धान, बाजरा, अरहर की MSP बढ़ाई. वहीं सरकार ने चावल पर MSP 1868 रुपए से बढ़ाकर 1940 रुपए प्रति क्विंटल की. इसके साथ ही अरहर दाल पर 62 फीसदी MSP बढ़ाई. देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार... MSP है और MSP आगे भी रहेगी। LIVE Now briefing by Union Ministers and at National Media Centre, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये कहा कि देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है. खरीफ विपणन मौसम 2021-22 के लिए सभी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने मंजूरी दी. देश के करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिलेगा. — Narendra Singh Tomar (@nstomar) Watch on 's YouTube: Facebook:More Related News