
MP: Vidisha में बड़ा हादसा, कुएं में गिरे 2 दर्जन से ज्यादा लोग; दो की मौत
Zee News
MP Vidisha News: कुएं में गिरी एक मासूम को बचाते समय यह हादसा हो गया. बचाव कार्य के दौरान करीब 40-50 लोग कुएं की मेड़ और छत पर खड़े थे. इस बीच छत ढह गई, जिससे करीब 25-30 लोग कुएं में गिर गए.
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में गुरुवार रात को कुएं में फिसलकर गिरी एक बच्ची को बचाने के लिए उसकी मेड़ पर खड़े कई लोग अचानक मिट्टी धंसने से कुएं में गिर गए और मलबे में दब गए. इनमें से 16 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और बचाव कार्य मध्यरात्रि के बाद भी जारी रहा. घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कुल कितने लोग इस मलबे में दबे हैं. यह कुआं करीब 50 फुट गहरा है और इसमें लगभग 20 फुट तक पानी बताया गया है.More Related News