
MP: FCI के क्लर्क पर CBI का छापा, 2.17 करोड़ रुपये और 8 किलो GOLD बरामद; नोट गिनने की मशीन भी मिली
Zee News
मध्य प्रदेश में एक FCI का क्लर्क घोटाले कर-करके अरबपति बन गया. छापे में उसके पास से करोड़ों रुपये और सोना-चांदी बरामद हुआ है.
भोपाल: मध्य प्रदेश में एक FCI का क्लर्क घोटाले कर-करके अरबपति बन गया. CBI ने जब उसके घर पर रेड की तो नोटों के ढेर और जेवरात देखकर टीम हैरान रह गई. सूत्रों के मुताबिक गुड़गांव की एक सिक्योरिटी एजेंसी ने CBI की भोपाल ब्रांच में मामले की शिकायत की थी. शिकायत में कहा गया था कि FCI का क्लर्क किशोर मीणा (Kishor Meena) और मैनेजर समेत तीन लोग लगातार रिश्वत वसूल रहे हैं. इस शिकायत के बाद CBI ने जाल बिछाया और आरोपियों को रिश्वत के पैसे लेने के लिए एक मंदिर में बुलाया. वहां पहुंचने पर क्लर्क समेत तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.More Related News