
MP Crime: 3 महीने तक युवती को बनाया बंधक, अलग-अलग ठिकानों पर कई लोगों ने की ज्यादती
Zee News
राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में 14 आरोपियों के खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ शिकायत थी कि इन्होंने 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर फिरोती में दस लाख रुपए और दो बीघा जमीन की मांग की थी. इन लोगों ने तीन महीने तक युवती को बंधक बनाया और उसके साथ दुराचार किया.
मनोज जैन/राजगढ़: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के सुठालिया थाने में 14 आरोपियों के खिलाफ अपहरण व बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ शिकायत थी कि इन्होंने 22 वर्षीय युवती का अपहरण कर फिरोती में दस लाख रुपए और दो बीघा जमीन की मांग की थी. इन लोगों ने तीन महीने तक युवती को बंधक बनाया और उसके साथ दुराचार किया. पीड़िता को राजगढ़ से राजस्थान और फिर गुजरात ले जाया गया, जहां अलग-अलग लोगों ने उसका रेप किया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने घटना में दो सहियोगी महिलाओं के साथ 12 अन्य आरोपियों पर डबल 376 का मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है.
पिता के साथ अनहोनी की सूचना देकर किया अपहरण पीड़िता अपने माता-पिता के साथ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी.जहां उसने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12/04/2021 की शाम करीब 7 बजे पीड़िता अपने घर में रसोई का काम कर रही थी. उसी दौरान उसके गांव नादनपुर की सेनाबाई (पति तखतसिह तंवर) आई और बोली कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है. यह बोलकर वह उसे अपने साथ ले गई.