
MP Assembly में अब नहीं बोले जाएंगे 'पप्पू, बंटाधार, ढोंगी' जैसे शब्द, 1,110 से ज्यादा शब्दों पर लगा Ban
Zee News
मप्र विधान सभा (MP Assembly) ने असंसदीय शब्द (Unparliamentary Words) , वाक्यांश और वाक्यों की सूची वाली किताब जारी की है, जिनका उपयोग अब सदन में नहीं किया जा सकेगा. इसमें पप्पू, बंटाधार, ढोंगी और चोर जैसे शब्द शामिल हैं.
नई दिल्ली: अब मध्य प्रदेश (MP) की विधान सभा (Assembly) में पप्पू, ढोंगी, बंटाधार जैसे शब्द सुनाई नहीं देंगे. सरकार ने इन शब्दों समेत कई अपमानजनक शब्दों पर प्रतिबंध (Ban) लगा दिया है. मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने से एक दिन पहले 8 अगस्त रविवार को मध्य प्रदेश विधान सभा ने 38 पन्नों की एक पुस्तिका (Booklet) जारी की है. इसमें उन 1100 से ज्यादा शब्दों और वाक्यों का उल्लेख किया गया है, जिनका उपयोग अब विधान सभा में नहीं किया जा सकेगा. कई बार हम ऐसे शब्दों का चयन कर जाते हैं, जिससे सुनने वाला निराश होता है। विधानसभा व लोकसभा ईंट-गारे का भवन नहीं, लोकतंत्र के मंदिर हैं। पिछले कुछ सालों में राजनीतिक बयानबाजी में जमकर उपयोग किए गए 'पप्पू' शब्द पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा मिस्टर बंटाधार, ढोंगी जैसे शब्दों के उपयोग पर भी अब प्रतिबंध होगा. ये वो शब्द हैं, जिनका उपयोग अक्सर बीजेपी, कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं पर हमला करने के लिए करती रही है. इसमें कई ऐसे शब्द भी शामिल हैं, जिनका उपयोग विपक्षी दल सत्ताधारी नेताओं के खिलाफ करता रहा है. 'असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह' पुस्तिका का विमोचन श्री जी एवं गणमान्य साथियों के साथ किया।More Related News