
MP: 8 साल के बच्चे को बचाने के चक्कर में कुएं में गिरे दर्जनों लोग, 3 लाशों को निकाला बाहर
Zee News
ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक 3 लाशों को निकाला जा चुका है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 लोग अभी भी लापता हैं.
विदिशा: मध्य प्रदेश के विदिशा में देर रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया. यहां एक बच्चे के कुएं में गिर जाने के बाद उसे निकालने की कोशिश की जा रही थी तो उस वक्त भारी भीड़ जुटने से कुएं की मेड़ भरभराकर गिर गई. जिसके बाद दर्जनों अन्य लोग भी कुएं में गिर गए. मौके पर देर रात से ही बचाव एवं राहत कार्य किया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक 3 लाशों को निकाला जा चुका है. इसके अलावा स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 लोग अभी भी लापता हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और एनडीआरएफ की टीम और पुलिस बचाव कार्य में जुटी है. वहीं मलबे से निकाली गई लाशों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाने पर भी दुखी परिजनों ने विरोध किया.More Related News