
MP से हथियार मंगवा रहे थे खालिस्तानी आतंकी, Delhi Police ने सोशल मीडिया के जरिए दबोच लिए सप्लायर
Zee News
आतंकियों और देश विरोधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की रणनीति कामयाब होती दिख रही है.
नई दिल्ली: आतंकियों और देश विरोधियों पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की रणनीति कामयाब होती दिख रही है. अपनी इसी रणनीति के चलते दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani Terrorists) को हथियार मुहैया कराने वाले दो सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल (Delhi Police) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खालिस्तानी समर्थकों (Khalistani Terrorists) की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू किया. इसी छानबीन में पता चला कि अब खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तान से हथियार आसानी से नही ले पा रहे है. जिसके चलते उन्होंने मध्यप्रदेश के हथियार सप्लायरों से साठगांठ कर ली है.More Related News