
MP: रामलीला बंद कराने गई थी पुलिस, मना किया तो मार-मार कर गांववालों ने कर दिया बुरा हाल
Zee News
मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार की रात को कुछ लोग रामलीला देख रहे थे, जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रामलीला को बंद करने को कहा तो लोगों ने बिजली बंद कर पुलिस दल पर ही हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिस जवानों को चोटें आई हैं. मामला आलोट थाना इलाके का है.
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में बुधवार की रात को कुछ लोग रामलीला देख रहे थे, जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रामलीला को बंद करने को कहा तो लोगों ने बिजली बंद कर पुलिस दल पर ही हमला कर दिया. इस हमले में तीन पुलिस जवानों को चोटें आई हैं. मामला आलोट थाना इलाके का है. कोरोना वायरस के सबब लोगों के जमा होने पर रोक लगी हुई है, मगर यहां के बरडिया राठौड़ गांव में करीब दो सौ से ज्यादा लोग एक साथ जमा होकर रामलीला देख रहे थे. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने लोगों से रामलीला बंद करने को कहा. गांववालों ने रामलीला बंद करने से इनकार कर दिया, पुलिस ने दवाब बनाया तो रामलीला देख रहे लोगों ने बिजली बंद कर दी और अंधेरा होने पर पुलिस दल के अफराद पर हमला बोल दिया. इस हमले में तीन लोगों को चोटें आईं, वहीं वाहन में भी तोड़फोड़ की.More Related News