
MP में 4 दिवसीय मानसून सत्र पर सियासतः मुद्दों से बच रही सरकार- कांग्रेस, बीजेपी बोली- विपक्ष मुद्दा उठाने लायक नहीं
Zee News
कांग्रेस के हमले पर BJP ने कहा, मानसून सत्र छोटा ही होता है. कांग्रेस मुद्दा उठाने लायक ही नहीं है, कांग्रेस पहले अपने अंतर्द्वंद से लड़े फिर ही विधानसभा में मुद्दा सामने रखे.
भोपाल/प्रमोद शर्माः Monsoon Session in Madhya Pradesh: कोरोना वायरस के मरीज कम होते ही मध्य प्रदेश में सरकारी कामकाज शुरू हो गया. प्रदेश सरकार ने विधानसभा का मानसून सत्र शुरू करने का निश्चय किया और 9 अगस्त से 12 अगस्त तक रखने का फैसला किया. महज चार दिन के मानसून सत्र को लेकर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि छोटा मानसून सत्र चलाकर सरकरा मुद्दों से बच रही है. वहीं बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा उठाने लायक ही नहीं है. विपक्ष की आवाज दबाना चाहती सरकार MP में चार दिन का विधानसभा मानसून सत्र होने से विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने नाराजगी जताई. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. जनता के मुद्दों से बचने के लिए विधानसभा सत्र को महज चार दिन का किया गया. बीजेपी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध, कोरोना में हुईं मौतों के आंकड़ों जैसे कई मुद्दों से बचने के नए तरीके ढूंढ रही है.More Related News