
MP में युवतियों संग हुई बर्बरता की एक और घटना, फोन पर भाई से करती थीं बात; मिली दर्दनाक सजा
Zee News
Cruelty With Girls: रिश्ते में भाई लगने वाले शख्स से फोन पर बात करना युवतियों के परिजनों को पसंद नहीं आया. फिर उन्होंने सबके सामने लाठी-डंडों से दोनों युवतियों की पिटाई कर दी.
धार: मध्य प्रदेश में अलीराजपुर के बाद अब धार जिले से युवतियों के साथ बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दोनों युवतियों का कसूर महज इतना था कि वो रिश्ते में भाई लगने वाले एक लड़के से फोन पर बात किया करती थीं. परिजनों को जब यह बात पता चली तो उन्होंने सरेआम युवतियों के साथ जमकर मारपीट की. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि युवतियों के साथ मारपीट का ये वीडियो दिल दहला देने वाला है. सोशल मीडिया पर युवतियों को लाठी-डंडों से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.More Related News