
MP में तेजाब छिड़ककर 5 कुत्तों को मार डाला, पुलिस की तलाश जारी
Zee News
MP के उज्जैन जिले में नागझिरी पुलिस ने अज्ञात के नाम एक FIR दर्ज की है. दरअसल इस इलाके में कुछ लोगों ने तेजाब छिड़ककर 5 बेसहारा कुत्तों की बेरहमी से मार डाला. पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश में जुटी है.
इंदौर: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में अज्ञात व्यक्तियों ने तेजाब छिड़ककर 5 बेसहारा कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले पर FIR दर्ज की है. मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना को लेकर आक्रोशित पशु प्रेमियों ने पुलिस से मांग की है कि इसके आरोपियों को जल्द से जल्द ढूंढकर गिरफ्तार किया जाए. पशु वेलफेयर संस्था पीपुल फॉर एनिमल्स (People for Animals) की इंदौर यूनिट के अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने शनिवार को बताया, 'हमें हमारी हेल्पलाइन पर सूचना मिली थी कि उज्जैन के नागझिरी (Nagziri) थाना क्षेत्र में पांच बेसहारा कुत्तों के मुंह पर अज्ञात लोगों ने बुधवार सुबह तेजाब छिड़क दिया और इससे बुरी तरह घायल जानवर दर्द से तड़प रहे हैं.' इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय नागरिकों ने पांचों कुत्तों का नजदीकी पशु चिकित्सालय में इलाज कराया, लेकिन 4 से 8 साल की उम्र वाले इन जानवरों की जान नहीं बचाई जा सकी.More Related News