
MP: बाढ़ का जायजा लेने गए गृह मंत्री खुद ही फंस गए, बुलाना पड़ा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, देखिए VIDEO
Zee News
बताया गया है कि कोटरा गांव के एक मकान में नौ लेाग फंसे थे, जिन्हें राहत और बचाव दल ने सुरक्षित बाहर निकाला.
दतिया: मध्य प्रदेश में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. एक हजार के करीब गांव पानी से घिरे हैं. ऐसे में लोग अपनी जान बचाने को परेशान है. दतिया जिले में पानी से घिरे गांव के हालात का जायजा लेने निकले राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) खुद मुसीबत में फंस गए. बाद में उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला गया. Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra was airlifted after he got stuck at a flood-affected village in Datia district where he had gone to help stranded people yesterday Airlifted MP Home Minister Narottam Mishra from area in Datia. ग्रामीण इलाकों में पानी भरा होने की जानकारी मिलने पर मंत्री मिश्रा एनडीआरएफ के दल की नाव पर सवार होकर प्रभावित इलाकों की तरफ निकल पड़े. वे कोटरा गांव जा रहे थे, तभी उनकी नाव पर एक पेड़ गिर गया. इस गांव में कुछ लोग एक मकान की छत पर थे. इन्हें सुरक्षित निकालने की जद्दोजहद में मंत्री मिश्रा खुद पानी से घिर गए. — Sandeep Panwar (@tweet_sandeep)More Related News