
MP की 23 हजार ग्राम पंचायतें ठप्प! 70 हजार कर्मचारी हड़ताल पर, संघ प्रमुख बोले- मांग पूरी होने तक करेंगे विरोध
Zee News
संयुक्त मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा कि सचिव की वेतन, अनुकंपा नियुक्ति, रोजगार सहायक के संविलियन की मांग प्रमुख है. इन्हें पूरा होना जरूरी है.
प्रमोद शर्मा/भोपालः Gram Panchayat Strike in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतों में काम काज ठप्प हो गया. प्रदेश में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक और जनपद अधिकारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. करीब 70 हजार ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी आज से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की राह पर आ गए हैं. हड़ताल के चलते सभाएं बंद प्रदेश की 23 हजार ग्राम पंचायतें हैं, जिन पर तालाबंदी कर दी गई. करीब 313 जनपद पंचायतों के अधिकारी, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, सामूहिक रूप से मांगों को लेकर हड़ताल की राह पर हैं. इस हड़ताल के चलते ग्राम पंचायतों में सभाएं नहीं होंगी.More Related News