
Monsoon Weather Update:यूपी, बिहार में शुरू हुई बारिश, दिल्ली में इस दिन एंट्री करेगा मॉनसून
Zee News
देश के अधिकांश इलाके में मॉनसून ने समय से पहले ही दस्तक दी है
नई दिल्लीः देश के इलाके में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. कई जगह अच्छी बारिश हो रही है. ओडिशा और गंगा से सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है तो वहीं अगले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य भारत तक पहुंच चुका मानसून देश के उत्तरी इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इसके अगले दो दिनों में पूरे उत्तरी भारत में आने की संभावना है. 13/06/2021: 08:55 IST; Thunderstorm with light to moderate intensity rain would occur over and adjoining areas of Fatehabad, Barwala, Narwana, Rajaund, Jind, Gohana, Hissar, Hansi, Meham, Rohtak, Siwani, Tosham, Bhiwani, Mahendargarh (Haryana) Saharanpur, Gangoh, यूपी में मॉनसून का इंतजार खत्म इसके अलावा उत्तर प्रदेश में मॉनसून के आने का इंतजार खत्म हो गया है. मौसम विभाग ने घोषणा कर दी है कि यूपी की सीमा में रविवार (13 जून) को किसी भी समय मॉनसून प्रवेश कर जाएगा. प्रदेश के वो जिले जिनकी सीमा बिहार से लगती है वहां अच्छी बारिश का अनुमान है. इसके बाद अगले दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो जाएगी. — India Meteorological Department (@Indiametdept)More Related News