
Monsoon Update: यूपी-उत्तराखंड, दिल्ली-एमपी समेत इन राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट, जानें- आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
Zee News
IMD Weather Forecast 26 July: एक तरफ जहां बारिश और बाढ़ ने महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के कई जिलोंं में तबाही मचाई है तो वहीं देश के कई हिस्सों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
नई दिल्ली: देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बने हालात की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज सोमवार से कुछ दिन तक लगातार कई प्रदेशों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने खासकर 5 प्रदेशों के मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. इन सूबों में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्र शामिल है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तराखंड के 5 जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. 26 जुलाई और 27 जुलाई को उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में बारिश फिर से आफत बन सकती है तो इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.More Related News