
Monsoon Update: महाराष्ट्र के 21 जिलों में भारी बारिश, जानिए बाकी राज्यों में मॉनसून का हाल
Zee News
मौसम विभाग ने बताया कि 11 और 12 जून को ओडिशा के इलाको में भारी बारिश की संभावना है.
नई दिल्लीः मॉनसून (monsoon) ने देश के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र समेत कई इलाकों में तो भारी बारिश हो रही है. महाराष्ट्र के 36 में से 21 जिलों में एक से 10 जून के बीच 60 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक से 10 जून के बीच इन जिलों में ‘‘काफी अधिक’’ बारिश हुई जो इस अवधि के औसत से साठ प्रतिशत अधिक है. मुंबई के अलावा तटीय जिले ठाणे, रायगढ और पालगढ़ भारी बारिश वाले जिलों में शामिल हैं. रत्नागिरि ,बुलढ़ाना,नागपुर और भंडारा में ‘अधिक’ वर्षा हुई वहीं आठ जिलों में सामान्य वर्षा हुई.मध्य महाराष्ट्र के अकोला और लातूर केवल दो जिले ऐसे हैं जहां कम वर्षा हुई.More Related News