
Monsoon Session: सभी पार्टियों ने जारी किया व्हिप, OBC बिल पर कल लोक सभा में होगी चर्चा
Zee News
लोक सभा में सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया. मंगलवार को लोक सभा में OBC बिल पर चर्चा होगी. सभी पार्टियों ने व्हिप जारी किया है.
नई दिल्ली: लोक सभा में सभी पार्टियों ने Whip जारी किया है. OBC बिल पर मंगलवार को लोक सभा में चर्चा होगी. विपक्षी दलों ने भी आज इस बिल को पास कराने पर सहमति जताई, ये 127वां संविधान संशोधन बिल है. राज्य सभा में बीजेपी ने 11 और 12 अगस्त के लिए Whip जारी किया है. इस बिल के पास होने के बाद OBC कैटेगरी में जातियों को शामिल करने का अधिकार राज्यों को मिल जाएगा. लोक सभा में सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया जो राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र को सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की स्वयं की राज्य सूची/संघ राज्य क्षेत्र सूची तैयार करने के लिए सशक्त बनाता है. लोक सभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पेश किया.More Related News