
Monsoon Session के दूसरे हफ्ते की हंगामेदार शुरुआत, दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
Zee News
संसद के दोनों सदनों में कृषि कानूनों को लेकर लगातार गतिरोध देखने को मिल रहा है. सड़कों पर किसान इन तीनों कानूनों के खिलाड़ करीब 8 माह से प्रदर्शन कर रहे हैं जिन्हें विपक्षी दलों का पूरा साथ मिल रहा है.
नई दिल्ली: संसद के मानसून सत्र का पहला हफ्ता काफी हंगामेदार रहा और इसी दूसरी आज से शुरू हुए दूसरे हफ्ते में भी दोनों सदनों में हंगामा देखने को मिल रहा है. आज राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होती ही हंगामे की भेंट चढ़ गई जब विपक्षी सांसदों की ओर से 'पेगासस रिपोर्ट' को लेकर हंगामा किया गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. Delhi: MPs of Shiromani Akali Dal and Bahujan Samaj Party stage a protest at Parliament against the three agriculture laws इसके अलावा लोक सभा और राज्य सभा दोनों ही सदनों में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि के साथ कार्यवाही की शुरुआत हुई थी. दोनों ही सदने में वेटलिफ्टर मीराभाई चानू को टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई भी दी गई है. इसके बाद लोक सभा में भी हंगामे की शुरुआत हो गई और सदन की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.More Related News