![Mohan Bhagwat समेत कई RSS नेताओं के Blue Tick क्यों हटाए थे, अब Twitter ने दी सफाई](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/05/840223-mohan-bhagwat.jpg)
Mohan Bhagwat समेत कई RSS नेताओं के Blue Tick क्यों हटाए थे, अब Twitter ने दी सफाई
Zee News
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) और RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के ट्विटर अकाउंट से हटाए गए ब्लू टिक के बारे में ट्विटर ने सफाई दी है.
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) और आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के ट्विटर अकाउंट (Twitter) से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाए जाने का मामला चर्चा में है. कुछ ही देर बाद Twitter ने इन अकाउंट्स का Blue Tick बहाल कर दिए. इसे केंद्र की फटकार का नतीजा बताया जा रहा है लेकिन ट्विटर ने अब इसकी असल वजह बताई है. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (M. Venkaiah Naidu) और आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के ट्विटर अकाउंट (Twitter) से ब्लू टिक (Blue Tick) हटाए जाने के बाद छिड़े विवाद में ट्विटर ने कहा कि अगर अकाउंट अधूरा है या छह महीने तक एक्टिव नहीं रहता है तो नियमों के तहत ब्लू बैज (Twitter Blue Tick) अपने आप हट जाता है.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.