Mohammed Siraj: दो मैच तय कर देंगे सिराज की वर्ल्ड कप में एंट्री, साउथ अफ्रीका सीरीज पर निगाहें
AajTak
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. अब दोनों टीमों के दो मैच और खेलना है. इसके लिए बुमराह की जगह सिराज उपलब्ध रहेंगे. बीसीसीआई ने इतना जरूर संकेत दे दिया है कि यदि बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर होते हैं, तो उनकी जगह सिराज की दावेदारी ज्यादा मजबूत रहेगी.
Mohammed Siraj: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 की सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. अब दोनों टीमों के दो मैच और खेलना है. इसके लिए बुमराह की जगह सिराज उपलब्ध रहेंगे. दूसरा मुकाबला 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि आखिरी मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा.
टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा बुमराह का रिप्लेसमेंट?
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया है कि बुमराह अभी दो हफ्ते बाद होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. आखिरी समय पर यदि बुमराह फिट नहीं होते हैं, तभी कोई फैसला लिया जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई ने इतना जरूर संकेत दे दिया है कि यदि बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर होते हैं, तो उनकी जगह सिराज की दावेदारी ज्यादा मजबूत रहेगी.
मगर इसके लिए भी सिराज को खुद को साबित करना होगा. इसके लिए सिराज के पास साउथ अफ्रीका सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले रहेंगे. यदि सिराज इन दोनों ही मैचों में कुछ दमदार प्रदर्शन करते हैं, तभी बीसीसीआई उन्हें बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल कर सकेगी. वरना अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तो दावेदारी के लिए मजबूती से डटे हुए हैं.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.