Mohammad Shami: 'मोहम्मद शमी ने क्या गलत किया', जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की एंट्री पर भड़के फैन्स
AajTak
मोहम्मद सिराज को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का हिस्सा बनाया गया है. चोटिल जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की वजह से उन्हें मौका मिला है. हालांकि, फैन्स को यह फैसला पसंद नहीं आया है. टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया में हलचल मची है.
टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा. टीम इंडिया के पेस बॉलर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से वर्ल्डकप से बाहर हो गए, वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज़ भी नहीं खेल पाए. उनकी जगह इस सीरीज़ में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है, लेकिन फैन्स इस फैसले से खुश नहीं हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स ने बीसीसीआई के फैसले की जमकर आलोचना की है और कहा है कि जब मोहम्मद शमी भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं तो फिर उन्हें शामिल क्यों नहीं किया जा रहा है. आपको बता दें कि मोहम्मद शमी को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. हालांकि, अब मोहम्मद शमी ने जानकारी दी है कि वह कोविड निगेटिव हो चुके हैं, लेकिन उन्हें मैच फिट होने में कितना वक्त लगेगा यह अभी तय नहीं है. दरअसल, माना जा रहा है कि अगर मोहम्मद सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो वह टी-20 वर्ल्डकप में भी जगह बना सकते हैं.
what’s the logic behind it why not shami what he done wrong
टी-20 टीम में मोहम्मद सिराज की एंट्री पर सोशल मीडिया में फैन्स ने रिएक्शन अलग-अलग रिएक्शन दिया. कुछ फैन्स ने लिखा कि इसके पीछे आखिर लॉजिक क्या है, मोहम्मद शमी ने क्या गलत किया है. कुछ फैन्स ने लिखा कि दो साल से जो व्हाइट बॉल क्रिकेट नहीं खेल रहा है, वह अचानक कैसे आ गया.
How has Siraj come into the white ball setup out of nowhere after being ignored 2 years ??
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.