Mohammad Amir: 'जान चली जाए, लेकिन...', रमीज राजा पर भड़का यह पाकिस्तानी बॉलर
AajTak
मोहम्मद आमिर ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. कहा जाता है कि मोहम्मद आमिर की पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा से नहीं बनती है.
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की इंटरनेशनल क्रिकेट में अबत क वापसी नहीं हो पाई है. पाकिस्तान में कुछ महीने पहले इमरान खान की सरकार गिर गई थी जिसके बाद शहबाज शरीफ ने प्रधान मंत्री पद की शपथ ली थी. नई सरकार तो बन गई, लेकिन आमिर को वापसी का अब भी इंतजार है. कहा जाता है कि मोहम्मद आमिर और पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष रमीज राजा में बनती नही है.
रमीज राजा ने नहीं छोड़ा पद
जब पाकिस्तान में नई सरकार बनी तो इस बात की अटकलें तेज थीं कि रमीज राजा अपना पद छोड़ सकते हैं और नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष बनेंगे. ऐसे में आमिर की वापसी के कयास लगने लगे थे. लेकिन रमीज राजा अब भी पद पर बने हुए है जिसके चलते आमिर की वापसी नहीं हो सकी है. अब आमिर ने रमीज राजा को लेकर बयान दिया है.
मेरा और रमीज का पुरान प्यार: आमिर
आमिर ने समा टीवी से कहा, 'मेरा और रमीज राजा का बहुत पुराना प्यार है जो खत्म नहीं होगा. यह समझ में आता है कि जब उन्होंने कार्यभार संभाला तो मैंने अपनी सेवानिवृत्ति वापस क्यों ले ली. यदि आप रमीज राजा पुराने वीडियो देखते हैं तो उन्होंने कहा था कि अगर इमरान खान चले गए तो वह एक मिनट भी पद पर नहीं रहेंगे. अब कुर्सी छोड़ने के बारे में उनका रुख बदल गया है. जान चली जाए, लेकिन कुर्सी ना जाए. कुर्सी तो सबको प्यारी होती है. आनंद लेने दें उनको.'
2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मोहम्मद आमिर टी20 लीग्स में शिरकत करते हुए देखे गए हैं. वह पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में कराची किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा वह हाल ही में टी20 ब्लास्ट के लिए ग्लूस्टरशायर की टीम में शामिल हुए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.