![MODI VISIT TO US: पाकिस्तान ने MODI के विमान को दी अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इज़ाज़त](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/09/23/929144-boing-viman-modi.jpg)
MODI VISIT TO US: पाकिस्तान ने MODI के विमान को दी अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इज़ाज़त
Zee News
यदि यह मंजूरी नहीं मिलती, तो प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग की योजना थी, उनका पड़ाव फ्रैंकफर्ट में होता और फिर उनका विमान अमेरिका के लिए निकल पड़ता.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान अमेरिका जाने के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा और इसके लिए पड़ोसी देश ने इजाजत दी थी. वैसे सरकार की तरफ से इस बात की आधिकारिक रूप से दस्दीक नहीं की गई है कि प्रधानमंत्री का विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा या नहीं, लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि विमान के गुजरने के मार्ग में पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र भी शामिल था. उड़ान पर नजर रखने वाली वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, विमान बोइंग 777-337 दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुआ. वेबसाइट पर उसका मार्ग दर्शाता है कि वह पाकिस्तान, ईरान और अन्य देशों के हवाई क्षेत्रों से गुजरा. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के विमान के पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की मंजूरी पाकिस्तानी अधिकारियों की जानिब से देर से मिली. "A long flight also means opportunities to go through papers and some file work," tweets PM Narendra Modi.
He is en route to the United States for a 3-day visit to attend the first in-person Quad Leaders’ Summit, hold bilateral meetings, & address United Nations General Assembly
![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.