
Modi Sarkar 2.0 में कभी खुशी, कभी गम.. कैसा रहा दूसरा कार्यकाल?
Zee News
मोदी सरकार 2.0 के दो साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन बीते दो वर्षों में सरकार ने लोगों को कितनी खुशी दी है और सरकार के फैसले से लोगों को कितना गम मिला है? इस सवाल का जवाब आपको इस खास रिपोर्ट में मिल जाएगा.
नई दिल्ली: देश में मोदी सरकार पार्ट 2 के दो साल पूरे हो चुके हैं, आज ही के दिन 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी. अब इस सवाल का जवाब मिलना जरूरी है कि जनता की नज़र में दो साल का कार्यकाल कैसा रहा? नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब केंद्र की भाजपा नीत सरकार की प्रचंड बहुमत के साथ शानदार वापसी हुई, तो दूसरी बार सरकार बनाने के साथ ही मोदी सरकार ने ताबतड़तोड़ और आक्रामक अंदाज में फैसले लेने शुरू कर दिए. इसके कई सारे उदाहरण हैं, लेकिन आपको मोदी सरकार के 5 बड़े फैसले और उनसे होने वाली साइड इफेक्ट्स के जरिए दो साल के कार्यकाल के एक-एक पहलू को समझाते हैं.More Related News