
Mizoram: Corona के नए स्ट्रेन ने फिर बढ़ाई चिंता, 75 मरीजों में मिले 3 अलग-अलग वेरिएंट
Zee News
100 नमूनों में से भारत में पाए गए अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट के 73 मामले और एक-एक मामला ब्रिटेन के अल्फा और इटा वेरिएंट का पाया गया है.
आइजोल: कोरोना वायरस के अलग अलग वेरिएंट संक्रमण के खतरे को बढ़ा रहे हैं. मिजोरम में कोरोना वायरस से संक्रमित 75 मरीजों में, इस वायरस के कम से कम तीन अलग-अलग वेरिएंट पाए गए हैं. इन मरीजों के नमूने सामान्य तौर पर ही चुने गए थे और इन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था. राज्य के नोडल अधिकारी और कोविड-19 पर आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. पचुआउ ललमालसाव्मा ने गुरुवार को बताया कि करीब 100 नमूनों में से, भारत में पाए गए अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट (बी.1.617.2) के 73 मामले और एक-एक मामला ब्रिटेन के अल्फा (बी.1.1.7) और इटा (बी.1.525) का पाया गया है.More Related News