
Mirabai Silver Medal: देश की बेटी ने दिखाया दम, सलाम कर रही पूरी दुनिया
Zee News
मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया.
नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Updates) से देश के लिये बहुत बड़ी खुशखबरी मिली. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत को पहला पदक दिलाया है. Could not have asked for a happier start to ! India is elated by ’s stupendous performance. Congratulations to her for winning the Silver medal in weightlifting. Her success motivates every Indian. मीराबाई ने 49 किग्रा वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया. मीराबाई की इस सफलता पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है.More Related News