
Mineral Water के नाम पर चल रहा था बीमारी बेचने का धंधा, फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने छापेमारी कर किया खुलासा
Zee News
Bihar Samachar: पानी की बोतल बेचनेवाली एक नामी कंपनी की ओर से इस बात की शिकायत की गई थी कि कंपनी के नाम से मिलती-जुलती नकली पानी की बोतल बडे पैमाने पर बेची जा रही हैं.
Patna: पटना और उसके आसपास मिनरल वाटर (Mineral Water) के नाम पर बीमारी बेचने का धंधा जोरों पर चल रहा है. ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली पानी वाली बोतल बाजार में बेची जा रही हैं. फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट (Food safety department) की छापेमारी में इसबात का खुलासा हुआ है. पानी के इस खेल में करोडों का धंधा जबरदस्त फलफूल रहा है. दरअसल, पानी की बोतल बेचनेवाली एक नामी कंपनी की ओर से इस बात की शिकायत की गई थी कि कंपनी के नाम से मिलती-जुलती नकली पानी की बोतल बडे पैमाने पर बेची जा रही हैं. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड और मार्केट में इसका खुला कारोबार किया जा रहा है. ब्रांडेड कंपनी की ओर से जिला लोक शिकायत निवारण कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद पटना के फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने नकली पानी की बोतल बेचने वाली कंपनी पर रेड की और उसे सील कर दिया. इस दौरान फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर की ओर से जब्त पानी के सैंपल को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.More Related News