
Mehul Choksi को वापस लाने Dominica गया भारतीय अधिकारियों की टीम दिल्ली लौटी, जानें पूरा मामला
Zee News
Private jet sent by India to Dominica returns without Mehul Choksi: भारतीय टीम का सीबीआई (CBI) उप महानिरीक्षक शारदा राउत ने किया. अधिकारियों की टीम 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (PNB Scam) में वांछित चोकसी को भारत वापस लाने के खातिर करीब 7 दिन तक डोमिनिका में रहा.
नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul C) को डोमिनिका (Dominica) से वापस लाने के लिए भारत की तरफ से भेजा गया विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों का दल कतर एयरवेज के एक निजी विमान से शुक्रवार को वापस लौट आया. सूत्रों ने यह जानकारी दी. डोमिनिका हाई कोर्ट (Dominica High Court) ने गुरुवार को मामले में सुनवाई स्थगित कर दी थी जिसके बाद भारतीय विमान ने 3 जून को स्थानीय समयानुसार रात 8.09 बजे डोमिनिका के मेलविले हॉल हवाईअड्डे से उड़ान भरी और भारतीय समय के नुसार शुक्रवार रात 11:02 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी (IGI) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा.More Related News