MoreBack to News Headlines

Mehbooba Mufti का केंद्र पर हमला, बोलीं- कश्मीर को सजा देने के लिए बनी रहीं नीतियां
Zee News
महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कश्मीर में समान अधिकार वाले दावे को सफेद झूठ बताया. PDP अध्यक्ष ने ट्विटर पर एक बाद एक 4 ट्वीट करते हुए सरकार की नीति को सामूहिक सजा देने वाला बताया.
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के लोगों के पास भी अब समान अधिकार (Equal Rights) होने का केंद्र सरकार का दावा सफेद झूठ है. उन्होंने कहा कि घाटी में लोगों की प्रतिक्रिया के डर से हर बार सरकार जिस आसानी से पूरी तरह बंदी लागू कर देती है, वह बेहद तकलीफदेह और निहायत ही संवेदनाहीन है. Instead of reaching out, every successive policy is undertaken to humiliate & collectively punish J&K. These punitive actions compound this sense of betrayal and rage. Instead of reaching out, every successive policy is undertaken to humiliate & collectively punish J&K. These punitive actions compound this sense of betrayal and rage. — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) — Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti)More Related News