Mau Sadar Election Result Live: बाहुबली मुख्तार अंसारी का बेटा मऊ सदर से पीछे, BJP कैंडिडेट ने बनाई बड़ी बढ़त
AajTak
Mau Vidhan Sabha Chunav Results 2022 Updates: वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो मऊ सदर विधानसभा में इस बार 57.91 फीसदी मतदान हुआ था. यहां सातवें और आखिरी चरण के तहत वोटिंग हुई थी.
Mau Election Result Live Update: मऊ सदर विधानसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं. इस सीट पर जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) मैदान में हैं. सुबह 8 बजे से इस सीट पर वोटों की गिनती जारी है. अब्बास सपा गठबंधन के तहत सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
जानिए लाइव अपडेट-
10.30 AM: मऊ सदर से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पीछे चल रहे हैं. BJP प्रत्याशी अशोक सिंह 2979 मत पाकर है आगे चल रहे हैं.
09.15 AM: शुरुआती रुझानों में अब्बास अंसारी आगे चल रहे हैं.
अब्बास अंसारी के खिलाफ बीजेपी से अशोक सिंह ताल ठोक रहे हैं. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर भी इसी सीट से चुनाव मैदान में हैं. मऊ सदर से कांग्रेस के माधवेंद्र बहादुर सिंह की भी किस्मत का फैसला होना है.
वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो मऊ सदर विधानसभा में इस बार 57.91 फीसदी मतदान हुआ था. यहां सातवें और आखिरी चरण के तहत वोटिंग हुई थी. मऊ सदर सीट से जेल में बंद मुख्तार अंसारी मौजूदा विधायक हैं. उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा के महेंद्र राजभर को 10 हजार से कम मतों से हराया था.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.