
Mathura के प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन के इलाज के लिए वसूले 3.7 लाख रुपये, कोरोना मरीज की हुई मौत
Zee News
उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) में एक प्राइवेट कोविड अस्तपाल (Private Covid Hospital) ने सरकार की सुझाई गई दरों से 20 गुना ज्यादा चार्ज किया और परिजनों से 3.7 लाख रुपये वसूल लिए.
मथुरा: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से हाहाकार मचा हुआ है और अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी हुई है. इस बीच कुछ प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) इलाज के लिए मोटी रकम वसूल रहे हैं. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से आया है, जहां एक प्राइवेट कोविड अस्तपाल ने सरकार की सुझाई गई दरों से 20 गुना ज्यादा पैसा लिया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, 42 वर्षीय हेमलता अग्रवाल को कोरोना से संक्रमित होने के बाद मथुरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ घटों के इलाज के बाद ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल ने एक दिन के इलाज के लिए परिजनों से 3.7 लाख रुपये वसूल लिया.More Related News