Martyrs' Day 2023: बचपन में 'बंदूक के बीज' बोए, शादी की बात होने पर घर से भागे... जानिए भगत सिंह की अनसुनी बातें
Zee News
Martyrs' Day 2023: भगत सिंह की आज यानी 23 मार्च को पुण्यतिथि है. इसे शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर झूल गए थे. 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में भगत सिंह को क्रांतिकारी राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी की सजा मिली थी. भगत सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही देश पर मर मिटने की बातें करते थे. वह 15 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में जुड़ गए थे. इससे उनका परिवार खुश नहीं था.
नई दिल्लीः Martyrs' Day 2023: भगत सिंह की आज यानी 23 मार्च को पुण्यतिथि है. इसे शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है. भगत सिंह 23 साल की उम्र में फांसी पर झूल गए थे. 23 मार्च 1931 को लाहौर सेंट्रल जेल में भगत सिंह को क्रांतिकारी राजगुरु और सुखदेव के साथ फांसी की सजा मिली थी. भगत सिंह के बारे में कहा जाता है कि वह बचपन से ही देश पर मर मिटने की बातें करते थे. वह 15 साल की उम्र में आजादी के आंदोलन में जुड़ गए थे. इससे उनका परिवार खुश नहीं था.
शादी की बात पर घर छोड़ दिया कहा जाता है कि परिवार ने उनकी शादी करनी चाही तो वह पत्र लिखकर घर से चले गए. उन्होंने लिखा कि दादा अर्जुन सिंह ने प्रण लिया था कि उनके बड़े भाई जगत सिंह व भगत सिंह को देश के लिए देते है. इसके बाद उन्होंने विवाह का फैसला क्यों किया. परिवार ने अपना हठ छोड़ा तो भगत सिंह अपने घर आ गए.
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.