
Manish Gupta Murder Case: CM योगी के एक्शन पर मृतक की पत्नी मीनाक्षी ने जताया संतोष, कही ये बात
Zee News
कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या (Manish Gupta Murder Case) के मामले में पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार के एक्शन पर संतोष जताया है. मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने कहा कि सरकार ने परिवार की सभी मांगें मान ली हैं.
कानपुर: कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या (Manish Gupta Murder Case) के मामले में पीड़ित परिवार ने प्रदेश सरकार के एक्शन पर संतोष जताया है. मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि सरकार ने परिवार की सभी मांगें मान ली हैं. वे सीएम योगी से मिलकर संतुष्ट हैं.
मीनाक्षी गुप्ता (Meenakshi Gupta) ने कहा कि उन्होंने इस हत्याकांड में मुआवजे, सरकारी नौकरी और केस को गोरखपुर से कानपुर ट्रांसफर करने की मांग उठाई थी, जिसे सीएम योगी ने मान लिया है. पीड़िता ने कहा कि घटना की CBI जांच की मांग पर सीएम ने कहा कि उन्हें इस मांग पर कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इसके लिए सरकार की ओर से संस्तुति करेंगे.