
Man Declared Himself Dead: हत्यारे ने मिटाए अपने जिंदा होने के सारे सबूत, 16 साल बाद Police ने पकड़ा
Zee News
Murder Convict Declared Himself Dead: मर्डर का दोषी अनिराज सिंह मेरठ के सरधना का रहने वाला है. उसने साल 1988 में मर्डर की एक वारदात को अंजाम दिया था.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर से कागजों में मृत मर्डर के एक दोषी के जिंदा होने का मामला (Murder Convict Declared Himself Dead) सामने आया है. इस शख्स ने करीब 16 साल तक खुद को दुनिया की नजरों से छुपाए रखा. पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी. बता दें कि मर्डर के दोषी अनिराज सिंह को साल 2004 में जेल से पैरोल (Murder Convict Declared Himself Dead) पर छोड़ा गया था. जिसके बाद वह फरार हो गया और अपने जिंदा होने के सारे सबूत मिटा डाले. उसने खुद का डेथ सर्टिफिकेट (Death Certificate) भी बनवा लिया.More Related News