
Mamata Banerjee Injury: बंगाल के मुख्य सचिव ने ममता की चोट पर EC को भेजी रिपोर्ट, हमले को लेकर किया खुलासा
Zee News
नंदीग्राम सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार के दौरान 10 मार्च को पूर्वी मेदिनीपुर जिले के बिरूलिया बाजार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चोटिल हो गई थीं. सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि हमले के पीछे बीजेपी है.
पियाली, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हुए कथित हमले के बारे में नया खुलासा हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से बंगाल के मुख्य सचिव ने सीएम ममता बनर्जी को लगी चोट के बारे में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में सीएम ममता पर 4-5 लोगों के हमले का जिक्र नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. चुनाव आयोग को मुख्य सचिव की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में यह बात साफ हुई है कि ममता बनर्जी पर किसी तरह के हमले के कोई संकेत नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएम ममता जब गाड़ी के फुट बोर्ड पर खड़ी थीं और गाड़ी के पास जमा लोगों का अभिवादन कर रही थीं, उसी दौरान गाड़ी के दरवाजों से ही उन्हें चोट लगी.More Related News