
Mamata Banerjee ने नंदीग्राम में किराए पर लिए 2 घर, Suvendu Adhikari की ओर से बाहरी बताने पर उठाया ये कदम
Zee News
Mamata Banerjee rents two houses in Nandigram: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने नंदीग्राम में किराए पर 2 घर लिए हैं और खुद के ऊपर से बाहरी का टैग हटाने की कोशिश कर रही हैं.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) आमने-सामने हैं. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) द्वारा बीजेपी नेताओं को बाहरी बताए जाने के बाद भाजपा ने नंदीग्राम में स्थानीय मुद्दा उठाते हुए ममता बनर्जी को बाहरी बताया. इसके बाद ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठाया है और नंदीग्राम में किराए पर 2 घर लिए हैं, जहां वह रहने वाली हैं. शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) की ओर से बाहरी बताए जाने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यह कदम उठाया है और खुद के ऊपर से बाहरी का टैग हटाने की कोशिश कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने नंदीग्राम के रेयापाड़ा इलाके में किराए पर दो घर लिए हैं. इससे पहले रविवार (21 मार्च) को एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि वह जल्द ही हल्दी नदी (Haldi River) के किनारे अपना पक्का घर बनाएंगी, ताकि वह समय-समय पर यहां आती रहें.More Related News