![Mamata Banerjee की दो टूक: COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट के बिना Central Ministers को भी Bengal में एंट्री नहीं](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/07/819440-mamta.jpg)
Mamata Banerjee की दो टूक: COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट के बिना Central Ministers को भी Bengal में एंट्री नहीं
Zee News
पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ता संभालते ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक्शन में आ गईं हैं. उन्होंने कोरोना (Coronavirus) महामारी नियंत्रित करने को लेकर सख्त पाबंदियों का ऐलान किया है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सत्ता संभालते ही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) एक्शन में आ गईं हैं. उन्होंने कोरोना (Coronavirus) महामारी नियंत्रित करने को लेकर सख्त पाबंदियों का ऐलान किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि COVID-19 नेगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी को भी राज्य में प्रवेश नहीं मिलेगा, फिर चाहे वह केंद्रीय मंत्री ही क्यों न हों. बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी को भारी जीत मिली है. ममता तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की कमान संभाल रही हैं. ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आने वाले केंद्रीय मंत्रियों (Central Ministers) को भी कोरोना नेगेटिव (Corona Negative) होने का प्रमाण देना होगा. उन्होंने कहा, ‘मंत्रियों सहित जो कोई भी राज्य के बाहर से आता है तो उसके पास टेस्ट रिपोर्ट होनी चाहिए. यह खासकर बाहरी लोगों पर लागू होता है. हम उन लोगों की रिपोर्ट भी जांचेंगे जो विशेष विमान से आ रहे हैं. कानून में भेदभाव नहीं हो सकता है’.More Related News
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.