
Mamata के भतीजे Abhishek Banerjee का TMC में बढ़ा कद, मिली ये बड़ी ज़िम्मेदारी
Zee News
बंगाल की वज़ीरा आला ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को TMC का जनरल सेक्रेटरी बनाया है.
कोलकाता: मगरिबी बंगाल की हुक्मरां जमात तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने मेंबर ऑफ पार्लियामेंट अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) को पार्टी का जनरल सेक्रेटरी बनाया है. इसका फैसला शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के नेताओं की बैठक में लिया गया. इसके अलावा पार्टी ने मेंबर ऑफ पार्लियामेंट काकोली घोष दस्तीदार को पार्टी महिला शाखा का सदर और एक्ट्रेस सायोनी घोष को युवा विंग का सरबराह बनाया गया है. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने तरतीबवार लोकसभा और राज्यसभा में सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन को अपने नेता के तौर पर बरकरार रखा है.More Related News