
Maharashtra Unlock: पांच मरहलों में अनलॉक होगा महाराष्ट्र, जानिए मुंबई को किस चरण में मिलेगी राहत
Zee News
शुरू में मुंबई को इसे लेकर का काफी कंफ्यूजन था कि इस शहर की बारी किस मरहले में आएगी. इस पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने सफाई देते हुए आज पत्रकारों को संबोधित किया.
मुंबई: कोरोना इंफेक्शन के मामले कम होने की वजह से महाराष्ट्र (Maharashtra Unlock) में सोमवार से अनलॉक का अमल शुरू हो रहा है. यह अनलॉक पांच मरहलों में होगा. कोरोना मरीज़ों की तादाद और ऑक्सीजन बेड की ऑक्युपेंसी की बुनियाद पर अलग-अलग जिलों को इन मरहलों में रखा जाएगा. मुंबई को लेकर कंफ्यूजन खत्म शुरू में मुंबई को इसे लेकर का काफी कंफ्यूजन था कि इस शहर की बारी किस मरहले में आएगी. इस पर मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने सफाई देते हुए आज पत्रकारों को संबोधित किया.More Related News