
Maharashtra State Cooperative Bank scam: ED ने अटैच की अजित पवार की पत्नी की शुगर मिल
Zee News
Maharashtra State Cooperative Bank scam: जिस शुगर मिल को अटैच किया गया है वो महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की कंपनी से जुड़ी हुई है. यह अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा अजित पवार की कंपनी है.
नई दिल्ली: प्रववर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने महाराष्ट्र सहकारी को ऑपरेटिव बैंक घोटाले मामले (Maharashtra State Cooperative Bank scam) में 65.75 करोड़ की शुगर मिल अटैच की है. जिस शुगर मिल को अटैच किया गया है वो महाराष्ट्र सरकार के उप मुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) की कंपनी से जुड़ी हुई है. यह अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा अजित पवार की कंपनी है. बता दें कि अजीत पवार NCP के नेता हैं और शरद पवार के भतीजे हैं. ED ने महाराष्ट्र सरकार की आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) में साल 2019 में दर्ज मामले पर मनी लॉड्रिग का मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की थी. आरोप था कि महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक ने सहकारी शुगर कारखाना बहुत कम दामों पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बेच दी. वो भी बिना सरफेसी कानून (SARFAESI Act) का पालन किए. इसी के बाद मामला बॉम्बे हाइ कोर्ट में गया और महाराष्ट्र पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया और फिर ED ने भी अपनी जांच शुरू की.More Related News