
Maharashtra Rain Update: बारिश-भूस्खलन से 129 की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए कहां हुआ कितना नुकसान
Zee News
महाराष्ट्र में भारी बारिश (Maharashtra Heavy Rain) के बाद बनी विकराल स्थिति से निपटने के लिए सेना और नौसेना ने मोर्चा संभाल लिया है. एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया कि पुणे स्थित मिलिट्री स्टेशन और बम्बई इंजीनियर ग्रुप की 15 टीमों को राहत और बचाव कार्य में तैनात किया गया है.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कहर के बीच राहत और बचाव का काम तेजी से जारी है. बारिश से बने हालात और भूस्खलन (Landslide) की वजह से राज्य में 129 लोगों की मौत हो गई. इस बीच पुणे (Pune) मंडल में 84,452 लोगों को शुक्रवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. महाराष्ट्र के पुणे मंडल में भारी बारिश और नदियों के उफान पर होने के चलते 84,452 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिन लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया उनमें 40 हजार से ज्यादा कोल्हापुर जिले से हैं. अधिकारियों के मुताबिक कोल्हापुर शहर के पास पंचगंगा नदी साल 2019 में आई बाढ़ के स्तर से भी ऊपर बह रही है. पुणे और कोल्हापुर के साथ ही मंडल में सांगली और सतारा जिले भी आते हैं. सतारा भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है.More Related News