
Maharashtra: NIA की टीम देर रात सचिन वझे को लेकर पहुंची CST स्टेशन, सीन किया रीक्रिएट
Zee News
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सोमवार देर रात मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची और सीन रीक्रिएट किया.
मुंबई: एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने और मनसुख हिरेन केस में आरोपी मुंबई पुलिस के सस्पेंड API सचिन वझे (Sachin Vaze) को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम सोमवार देर रात मुंबई के सीएसटी रेलवे स्टेशन पर पहुंची. एनआईए (NIA) की टीम ने सीएसटी रेलवे स्टेशन पर सीन रीक्रिएट किया और सीसीटीवी फुटेज के साथ ही एविडेंस को पुख्ता करने के लिए सचिन वझे (Sachin Vaze) को प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर ले गई. यहां रेड टेपिंग करके सचिन वझे को चलाकर सीन रीक्रिएट किया गया, ताकि सीसीटीवी एविडेंस को क्रॉस वेरिफाई किया जा सके.More Related News