
Maharashtra: MVA गठबंधन में दरार? कांग्रेस के नाना पटोले बोले- मुझ पर 'नजर' जाती है
Zee News
एनसीपी ने कहा है कि खुफिया विभाग द्वारा निगरानी रखे जाने का पटोले का दावा अधूरी जानकारी पर आधारित है. नवाब मलिक ने कहा, 'अगर पटोले इस प्रक्रिया से अनजान हैं, तो उन्हें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण से सलाह लेनी चाहिए.'
मुंबई: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा है कि राज्य सरकार उनकी आवाजाही पर नजर रख रही है. पटोले ने कहा उनकी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के कारण महा विकास आघाड़ी (MVA) में सहयोगी दलों शिवसेना (Shiv Sena) और एनसीपी (NCP) के पैरों तले से जमीन खिसक रही है. निगरानी रखे जाने के नाना पटोले (Nana Patole) के बयान पर NCP ने सोमवार को कहा कि पटोले का दावा अधूरी जानकारी पर आधारित है जबकि शिवसेना ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन में सबकुछ ठीक है. राज्य का गृह मंत्रालय NCP के कोटे में आता है. पटोले ने मुंबई से लगभग 125 किलोमीटर दूर एक हिल स्टेशन लोनावला में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र में खुद को फिर से मजबूत कर रही है और इससे शिवसेना और एनसीपी में बेचैनी है. पटोले ने अपने भाषण में शिवसेना और एनसीपी का नाम लिये बिना उनका जिक्र किया.More Related News