
Maharashtra: Kiss करने से रोकने पर भड़की दो लड़कियां, तोड़ा केयरटेकर का दांत
Zee News
Objection To Two Girls Kissing: दो लड़कियों को किसिंग के लिए रोकने पर हुई पिटाई के बाद पीड़िता शहर छोड़कर चली गई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 64 साल की बुजुर्ग केयरटेकर को तब 4 लोगों ने मिलकर पीट दिया, जब उसने दो लड़कियों को किस करने से रोका. यह घटना पुणे में स्थित एक डी-एडिक्शन सेंटर में हुई. पुणे मिरर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग महिला से मारपीट की यह घटना करीब चार महीने पहले कृपा फाउंडेशन डी-एडिक्शन सेंटर में हुई थी. शिकायतकर्ता डी-एडिक्शन सेंटर की केयरटेकर थीं.More Related News