
Maharashtra Covid lockdown: महाराष्ट्र में एक मई तक लॉकडाउन, जानें नए नियम में क्या-क्या
Zee News
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Covid lockdown) के मामलों के बेलगाम होने के बीच सूबे की उद्धव सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. महाराष्ट्र में आज रात आठ बजे से एक मई तक लॉकडाउन (Maharashtra lockdown) रहेगा.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Maharashtra Covid lockdown) के मामलों के बेलगाम होने के बीच सूबे की उद्धव सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. महाराष्ट्र में आज रात आठ बजे से एक मई तक लॉकडाउन (Maharashtra lockdown) रहेगा. यह आदेश एक मई तक लागू रहेगा. मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ उमड़ी है जो किसी तरह अपने घर जाना चाहते हैं. वजह महाराष्ट्र में लगातार बढ़ता संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की तरफ से की जा रही शख्ती है. इन प्रवासी मजदूरों को लगता है कि काम, रोजगार बंद हो गया है, तो खाएंगे कहां से और रूम का किराया कहां से देंगे. लिहाजा गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आ गए हैं.More Related News