
Maharashtra Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू, एक दिन में सामने आए अब इतने नए केस
Zee News
Maharashtra Corona Live Update: स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 25,64,881 हो गई है. इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Update) में बुधवार को भी कोरोना के नए मामलों में रिकार्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है. बुधवार को प्रदेश में अब तक सबसे अधिक यानी 31,855 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण रोकने की कई कोशिशों के बावजूद कोरोना की रफ्तार लगातार बेकाबू बनी हुई है.बीते 24 घंटे में 132 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर 25,64,881 हो गई है. इससे पहले राज्य में 21 मार्च को संक्रमण के सबसे अधिक 30,535 मामले सामने आए थे. अधिकारी ने कहा कि 93 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 53,684 हो गई है. दिनभर में 15,098 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 22,62,593 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,47,299 है.More Related News