
Maharashtra Corona Update: लगातार 7वें दिन महाराष्ट्र में कोरोना केस घटे, लेकिन मौतों के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता
Zee News
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 34,848 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 39,923 नए केस मिले थे.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है हालांकि, मरने वालों की संख्या चिंता बढ़ा रही है. बीते 24 घंटे में राज्य में 35 हजार से भी कम नए मामले सामने आए हैं. यह लगातार 7वां दिन है, जब महाराष्ट्र में 50 हजार से कम मामले मिले हैं. बीते 24 घंटे में 59,073 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. Maharashtra reports 34,848 new cases, 59,073 discharges and 960 deaths in the last 24 hours लगातार बढ़ रहा मौतों का आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,848 नए मरीज मिले हैं, जबकि इससे पहले शुक्रवार को 39,923 नए केस मिले थे. कोरोना से मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, बीते 24 घंटे में 960 लोगों की मौत हुई, जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 695 था. राज्य में गुरुवार को 42582 नए मामले सामने आए थे. गुरुवार को कोरोना वायरस से 850 लोगों की मौत हुई थी. Total cases 53,44,063 Death toll 80,512 Total discharges 47,67,053More Related News