
Maharashtra Corona Update: कई शहरों में लगा Lockdown और Night Curfew, यहां जानिए
Zee News
Corona Lockdown and Night Curfew: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर बेकाबू है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को सबसे ज्यादा 1647 कोरोना केस मुंबई (Mumbai) में मिले हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3,40,290 हो गई है.
मुंबई: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. कई कोशिशों के बावजूद महाराष्ट्र में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. वहीं पूरे देश की बात करें करीब ढाई महीने बाद एक दिन में 24 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जो अभी तक 2021 में एक दिन में सामने आ रहे नए मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते औरंगाबाद, नागपुर और पुणे में एक बार फिर लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बेकाबू हो रही रफ्तार की तुलना पिछले साल से होने लगी है. इसलिए हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन कई शहरों में कड़ाई से लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) का पालन करा रहा है. शुक्रवार को, महाराष्ट्र में कोरोना के 15,817 नए मामले सामने आए. इसके बाद COVID-19 से पीड़ित लोगों का आंकड़ा 22,82,191 पहुंच गया. वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 56 मौतें हुई हैं. इस तरह महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 52723 हो गया है.More Related News