
Maharashtra: 2 दिन तक मां के शव से लिपटकर रोता रहा बेबी, कोरोना से डर से पड़ोसियों ने नहीं की मदद
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पुणे में एक 10 महीने का बच्चा दो दिन तक अपनी मृत मां के शव से लिपटकर रोता रहा लेकिन आवाज सुनने के बावजूद पड़ोसियों ने उसकी मदद की कोई कोशिश नहीं की.
मुंबई: कोरोना महामारी के इस दौर में लोग एक से बढ़कर एक ट्रेजडी देखने को मजबूर हैं. महाराष्ट्र में सामने आए ऐसे के ही वाक्ये में एक 10 महीने का बच्चा 2 दिन तक अपनी मृत मां के शव से चिपटकर रोता रहा. इस दौरान बच्चे (Baby) के लगातार रोने की आवाज पड़ोसियों को आती रही लेकिन कोरोना (Coronavirus) के डर से कोई भी अंदर कमरे में घुसने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) इलाके में 29 साल की सरस्वती राजेश कुमार अपने पति और 10 महीने के बच्चे के साथ रह रही थी. उसका पति दिहाड़ी मजदूरी करके परिवार का पेट पालता था. कोरोना संकट के दौरान उसके पति को किसी काम से यूपी में अपने गांव जाना पड़ गया. उसी दौरान किसी बात से अपसेट होकर चिंचवाड़ में अकेली रह रही सरस्वती ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर लिया.More Related News